अहमदाबाद शहर के प्रथम नागरिक मेयर श्री भगिनी बिजल बहन पटेल, डिप्टी मेयर भ्राता दिनेश मकवाना एवं स्टेंडिंग कमिटी के चैयरमेन अमुल भट्ट को आत्मस्मृति का तिलक एवं दिव्य राखी बांधी गई| साथ में प्रसाद देकर ईश्वरीय सन्देश देते हुए माउंटआबू मुख्यालय आने का निमंत्रण ब्र.कु. नंदिनी बहन ने दिया| इस अवसर पर मेयर श्री भगिनी बिजल बहन पटेल, डिप्टी मेयर भ्राता दिनेश मकवाना एवं स्टेंडिंग कमिटी के चैयरमेन अमुल भट्ट के साथ ब्र.कु. नंदिनी, ब्र.कु. लता, ब्र.कु. राधिका एवं ब्र.कु. उर्मिला बहन से मुलाकात की|
अहमदबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कार्यालय में मेयर सहित अधिकारिओ को रक्षाबंधन
