Connect with us

Brahmakumaris Maninagar

पंचतत्व में विलीन हो गया सरला दीदी का पार्थिव शरीर, सैकड़ों लोागों ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

आबू रोड, 6 जून, निसं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान गुजरात जोन की निदेशिका राजयेागिनी सरला दीदी का पार्थिक शरीर शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गया। उनका लम्बे बीमारी के बाद गुरूवार को अहमदाबाद में 12 बजकर 10 मिनटर पर अंतिम सांस ली थी। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार ब्रहकुमारीज संस्थान आबू रोड होते हुए माउण्ट आबू लाया गया। जहॉं रथ सजाकर उनकी यात्रा निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पांडव भवन में चारों धामों की यात्रा कराते हुए नक्की झील के पास स्थित आध्यात्मिक म्यूजियम होते हुए शांतिवन लाया गया।

शांतिवन के तपस्या धाम में पार्थिव शरीर को रखा गया जहॉं ब्रह्माकुमारीज संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, संस्था के महासचिव बीके निर्वेर, मीडिया प्रभाग के अध्यक्ष बीके करूणा, शांतिवन प्रबन्धक बीके भूपाल, कार्यक्रम प्रबन्धिका बीके मुन्नी, यूरोपियन सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके जयन्ति, दक्षिण अफ्रीका से आयी बीके वेदान्ती, निरमा कम्पनी के चेयरमैन करसन भाई पटेल, राजकोट प्रभारी बीके भारती, गॉडलीवुड स्टूडियो के कार्यकारी निदेशक बीके हरीलाल, बीके भरत समेत कई संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनकी यात्रा में गुजरात से मेहसाना क्षेत्र की प्रभारी बीके सरला, अम्बावाड़ी की प्रभारी बीके शारदा, बीके अमर, महादेवनगर प्रभारी बीके चन्द्रिका समेत पूरे गुजरात के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

इन्होनें ट्वीट कर जताया दुख: सरला दीदी के देहावसान पर देश के उपराष्ट्रपति वेकैय्या नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रिय मंत्री हर्षवर्धन, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, राज्यपाल ओपी कोहली ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा है कि सरला दीदी का जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित था। जिनका आशिर्वाद हमेशा मिलता रहा है।

पुष्पांजलि कर दी श्रद्धांजलि: गुजरात के उद्योगपति गौतम अडानी ने गुरूवार को अहमदाबाद में सरला दीदी के पार्थिव शरीर पर पुष्पा अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं निरमा कम्पनी के प्रबन्धक निदेशक करसन भाई पटेल, शिवानन्द आश्रम के अध्यक्ष आध्यात्मानन्द समेत अध्यात्म तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी सरला दीदी: राजयोगिनी सरला दीदी एक अद्वितीय प्रतिभा की धनी थी। उनका जन्म 8 मार्च, 1940 में एक संभ्रात परिवार में कच्छ की जखाउ में हुआ था। लेकिन वे पली बढ़ी मुम्बई में क्योंकि माता पिता मुम्बई में ही रहते थे। वे मात्र 14 वर्ष की तरुण आयु में ही ब्रह्माकुमारीज संस्थान में आ गयी। क्योकि उनकी माता जी इस संस्थान से जुड़ी हुई थी।

प्रारम्भ में अपनी सगी बहन के साथ आध्यात्मिक मार्ग को चुन लिया तथा कभी पीछे मुडक़र नहीं देखा। वे मुम्बई और पुणे में वर्तमान संस्था प्रमुख राजयोगिनी दादी जानकी के साथ कुछ वर्षों तक ईश्वरीय सेवा करने के बाद प्रजापिता ब्रह्मा बाबा ने उन्हें पूरे गुजरात में ईश्वरीय सेवाओं के प्रचार प्रसार के लिए सन् 1967 में ज्ञान के शंखनाद की जिम्मेवारी दी। तब से लेकर अपनी अंतिम सांस तक गुजरात के लोगों में आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग से जीवन श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करती रही। निरंतर और पवित्र प्रयासों और दृढ़ निश्चय के परिणामस्वरूप, आज वह गुजरात में 200 से अधिक केंद्रों और उप-केंद्रों की देखभाल करती है। वह सभी समर्पित भाइयों और बहनों को गहरी ममता प्रदान करती हैं, गुजरात में ब्रह्मा कुमारियों के हजारों अनुयायियों को उनसे गहरी प्रेरणा मिली है।

Brahmakumaris Maninagar

अहमदाबाद कांकरिया स्थित ब्रह्माकुमारीझ “सुख शांति भवन” में महाशिवरात्रि पर्व

Published

on

By

अहमदाबाद कांकरिया स्थित ब्रह्माकुमारीझ के क्षेत्रीय कार्यालय “सुख शांति भवन” में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित बर्फ के अमरनाथ, व्यसन मुक्ति एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी के अकादमी स्टाफ ट्रेनिंग के डायरेक्टर डॉ जगदीश जोशी, बाबासाहेब आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ प्रियंका जोशी, राजस्थान पत्रिका के संपादक उदय पटेल, डिप्टी मामलेदार मनीषा राठौड़  एवं मणिनगर स्थित मोम क्लिनिक के गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर डॉ . मिता पटेल पधारे।

सर्व प्रथम परमात्मा को खास बड़ा 51 प्रकार का भोग अर्पण किया। सभी भाई बहनों ने
7 दिन में परिवर्तन करने के लिए किए गये संकल्पों की माला बनाकर शिव पिता  को समर्पित किया।

महाशिवरात्री के कार्यक्रम में सर्व मंचस्थ महानुभावों का स्वागत तिलक, गुलदस्ते से किया गया। दीप प्रज्वलन कर सभी ने इस पर्व पर अपनी शुभेच्छा प्रदान किया। राजस्थान पत्रिका के संपादक उदय पटेल ने कहा की आज का दिन मेरे लिए बहुत महतवपूर्ण बन गया है| अगर आज के इस कार्यक्रम में मेरा आना मेरा अहो सोभाग्य है|  हम सतत तनाव और दबाव के बीच देर रात्रि तक कार्य करते है तब इस प्रकार के आयोजन से मन की खुश हो जाता है|  गुजरात यूनिवर्सिटी के अकादमी स्टाफ ट्रेनिंग के डायरेक्टर डॉ जगदीश जोशी ने मूल्यों का महत्त्व बताते कहा की यह संस्थान मूल्यों के लिए जो कार्य करती है वो सराहनीय है| संस्थान मूल्यों की शिक्षा से समाज को सच्ची राह दिखाती है| मणिनगर सब ज़ोन इन्चाज एवं सेवाकेंद्र निर्देशिका ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी ने प्रासंगिक उद्बोधन किया।  मणिनगर स्थित मोम क्लिनिक के गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर डॉ . मिता पटेल ने अपने अनुभव में बताया की आज इस सेवाकेंद पर आते ही पैर रखते ही मुझे जो परम शांति की अनुभूति हुई है, उसका मै बयान कर नहीं सकती| आज से मै यहाँ से जुड़ जाती हु| उन्हों ने ब्रह्माकुमारी बहनो को अपने क्लिनिक पर आकर पेशंट की सेवा के लिए निमंत्रण दिया|

कुमारी निधि और निकिता ने सभी का नृत्य से स्वागत किया| निवृत डी.वाय. ऐस . पी. ब्र. कु. विनयभाई शुक्ला ने सभी का स्वागत किया| शिव ज्योति नेत्र हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जितुभाई ने आभार दर्शन प्रगट किया| अग्रणी  व्यापारी ब्र. कु. अमित भाई ने मंच संचालन किया|

सभी आमंत्रित महानुभावों के हस्तो से ८०० किलो बर्फ के बने भव्य अमरनाथ मंदिर की झांकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। यहां आमंत्रित महानुभावों के हस्तो से छोटे शिवलिंग पर जल अभिषेक किया| जलधारी से अभिषेक करते ही शिवलिंग में लाइट प्रज्वलित हो गई|  उसके पश्चात सभी ने अमरनाथ के मंदिर में दीप प्रकट  कर शिव आरती किया गया। उसके पश्चात सेवा केंद्र के प्रांगण में बड़ा शिव ध्वज लहराया गया। ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने सभी को ५ संकल्पों की प्रतिज्ञा की।सर्व को महाशिवरात्रि का विशेष भोग, फल और ठंडाई दिया गया।

photos 

Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को तिलक एवं रक्षा सूत्र बांधकर दी गयी बधाई

Published

on

By

अहमदाबाद थलतेज सेन्टर की आशाबहन ने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को तिलक एवम्  राखी बांधकर सेवा मे सहयोगी बनने की प्रेरणा दी।

Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

Certificate of Commitment (Switzerland) Presented to Bharti Didi

Published

on

By

राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भारती दीदी, गुजरात जोन इनचार्ज Certificate of Commitment (Switzerland) से सम्मानित
अहमदाबाद (सुख शांति भवन), गुजरात :- राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भारती दीदी, गुजरात झोन इनचार्ज को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंडन द्वारा सन्मानित किया गया| लॉकडाउन में करोना महामारी के चलते मानवता के लिए लोक कल्याण में अपना अमूल्य योगदान देने के कार्य के लिए “सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट” से सम्मानित किया गया|
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स यूरोप के अध्यक्ष विलियम जेज़लर के मार्गदर्शन में, दुनिया भर के 70 देशों में कोरोना मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। व्यक्तियों और संगठनों को कोरोना से मुक्ति के लिए काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ कमिटमेंट (स्विट्जरलैंड) से सम्मानित किया जा रहा है|
इस पहल के तहत, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राष्ट्रीय सचिव डॉ. दीपक हरके और ओम शांति मीडिया के मुख्य संपादक ब्रह्माकुमार गंगाधरभाई जी  ने कोरोना महामारी के दोरान ब्र्हमाकुमारिज गुजरात के द्वारा की गयी विविध ऑनलाइन और ऑफ लाइन रचनात्मक कार्यक्रमों और सेवाओ को देखते राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भारती दीदी, गुजरात झोन इनचार्ज को गुजरात ज़ोन कार्यालय, सुख-शांति भवन, अहमदाबाद, गुजरात  के मुख्य भाई-बहनों की बैठक के बीच में “Certificate of Commitment (Switzerland)  प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया|
कोरोना महामारी के चलते ब्र्हमाकुमारिज़ गुजरात द्वारा ऑनलाइन विविध कार्यकमो का आयोजन कर लोगों को महामारी के डर और भय से घवराहट को दूर करने मोटिवेशनल कार्यक्रम, कोउन्सिलिंग, मीटिंग का आयोजन किया गया था| ऑफलाइन भाई कई नये कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया था| जेसे की कॉविड-19 महामारी से बचने वेक्सिन लगाने लोगों को प्रोत्साहित किया| महामारी के पिक टाइम पर मरीजो को भोजन के लिए टिफिन सेवा दी गयी| लोगों को अस्पताल पहुचाना और जरुरी दवाईयों का प्रबंध भी किया गया| विशेष छोटे बच्चो और बुज़र्गो को महामारी से बचने के उपायों  का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया| यह सर्व सेवाओं के फल स्वरूप राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भारती दीदी गुजरात झोन इनचार्ज को “Certificate of Commitment (Switzerland)  प्रमाण पत्र से दिया|
इस  अवसर पर ब्रह्माकुमारी दमयंती बहन (जूनागढ़), ब्रह्माकुमारी चंद्रिका बहन (महादेव नगर),  ब्रह्माकुमारी सरला बहन (मेहसाणा), ब्रह्माकुमारी शारदा बहन (आम्बावाड़ी) एवं ब्रह्माकुमारी नेहा बहन (मणिनगर) समेत गुजरात झोन के 80 से अधिक वरिष्ठ भाई-बहने उपस्थित थे|  डॉ. दीपक हरके ने सर्टिफिकेट अर्पण करने का हेतु और उद्देश्य भी बताया, आदरणीय दीदी जी ने भ्राता दीपक हरके को शाल, माला पहना कर सम्मानित किया| ईश्वरीय सौगात, फल और मिठाई भी दी गयी| कार्यक्रम के विगत जानकारी और परिचय ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने दिया|
Continue Reading

Brahma Kumaris Maninagar