Connect with us

News

ब्रह्माकुमारिज़ के ध्वारा होली और धुलेटी उत्सव का आयोजन 1-3-2018

Published

on

20180301_072034

अहमदाबाद स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के गुजरात ज़ोन मुख्यालय सुखशांति भवन में होली और धुरिया पर्व को बड़े धामधूम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | इस पर्व पर राजयोगिनी सरलादीदी, एवं ब्रह्माकुमारी नेहाबहन ने सभी को होली पर्व की शुभ-मंगलकामनाए प्रदान की |
होली और धुरिया पर्व पर राजयोगिनी सरलादीदी,न्यूज़ीलैंड से पधारे ब्रह्माकुमारी भावनाबहन, ब्रह्माकुमारी नेहाबहन को गुलाल के रंग की गुलाबी चुंदरी, फूलो की माला और गुलाल का तिलक देकर सजाया गया |
न्यूज़ीलैंड से पधारे ब्रह्माकुमारी भावनाबहन ने उनके अनुभवों का होली अनुसंधान विशेष क्लास कराया, ब्रह्माकुमारी अमरबहन ने बापदादा को भोग स्वीकार कराया |
इस अवसर पर सभी भाई-बहनो को गुलाल का तिलक देकर प्रतिक होली मनाई, सतयुगी नज़ारा सामने आया जब सभी समर्पित ब्रह्माकुमारी बहनोने पंचरंगीय पुष्पों की पंखुड़ियों से पुष्प वृष्टि कर अलौकिक धुरिया पर्व मनाया| साथ में केसुडा का सुगन्धित जल और रंगबेरंगी गुब्बारे, और रंगो भरी पिचकारियों ने वातावरण को जीवंत बना दिया|
होली पर्व निमित भाई बहनोंने अपनी बुराइया, कमियाँ, कमजोरिया, अवगुणो को जलाकर दी और उसमे से मुक्त होने दृढ संकल्प किया|
होली पर्व पर सभी को धाणी, खजूर, मालपुआ एवं फ्रूट का भोग दिया गया|

 

Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

LIVE, पवित्र तपस्वी युगलों का महा सम्मेलन, मणिनगर सब जोन, गुजरात :1st December || 10am

Published

on

By

दिनांक : 1st December, 2024, Sunday
समय : 10 बजे
स्थान : सेक्टर -28, रंगमंच पार्टी प्लॉट, गांधीनगर
Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को तिलक एवं रक्षा सूत्र बांधकर दी गयी बधाई

Published

on

By

अहमदाबाद थलतेज सेन्टर की आशाबहन ने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को तिलक एवम्  राखी बांधकर सेवा मे सहयोगी बनने की प्रेरणा दी।

Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

ब्रह्माकुमारिज़ सुखशांति भवन, अहमदाबाद–गुजरात सेवाकेंद्र में ७३वे स्वतंत्रता दिन का सेलिब्रेशन

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारिज़ इश्वरीय विश्व-विधालय के गुजरात स्थित अहमदाबाद महानगर के ‘सुखशांति भवन’ सेवा केंद्र के प्रांगण में 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिन’ के पावन पर्व पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया|

जिसमे सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्मकुमारी नेहाबहन के द्वारा ध्वज लहराया गया|जिसमे बड़ी संख्या में संस्था के ब्रह्मकुमार भाई-बहनों ने उपस्थित रहकर राष्ट्रगान एवं सलामी दी|

Continue Reading

Brahma Kumaris Maninagar