Connect with us

Brahmakumaris Maninagar

महाशिवरात्री का पावन पर्व धामधूम से मनाया| 4-3-2018

Published

on

Ahmedabad :- गुजरात के क्षेत्रिय कार्यालय सुखशांति भवन में महाशिवरात्री का पर्व बड़े ही धामधूम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| इस अवसर पर 1500 किलो बर्फ के अमरनाथ शिवलिंग की प्रतिकृति बनाई गई| साथ-साथ में सोमनाथ के भव्य दर्शन भी आकर्षण का केंद्र बना| झांखी का मंगल उद्दघाटन गुजरात के उच्चतम न्यायलय के न्यायमूर्ति भ्राता सतीश वोरा, अहमदाबाद जिला विकास अधिकारी भ्राता महेश अरुण बाबु, IAS , गुजरात विद्यापीठ के पत्रकारात्व विभाग के अध्यक्ष भ्राता डॉ. विनोद कुमार पांडेय, राजयोगिनी सरलादीदी के करकमलो से हुआ| इस अवसर पर शिव आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था| सुबह से देर रात्रि तक दर्शन के भारी जनसैलाब उमड़ा|

Brahmakumaris Maninagar

LIVE, पवित्र तपस्वी युगलों का महा सम्मेलन, मणिनगर सब जोन, गुजरात :1st December || 10am

Published

on

By

दिनांक : 1st December, 2024, Sunday
समय : 10 बजे
स्थान : सेक्टर -28, रंगमंच पार्टी प्लॉट, गांधीनगर
Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

अहमदाबाद कांकरिया स्थित ब्रह्माकुमारीझ “सुख शांति भवन” में महाशिवरात्रि पर्व

Published

on

By

अहमदाबाद कांकरिया स्थित ब्रह्माकुमारीझ के क्षेत्रीय कार्यालय “सुख शांति भवन” में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित बर्फ के अमरनाथ, व्यसन मुक्ति एवं आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी के अकादमी स्टाफ ट्रेनिंग के डायरेक्टर डॉ जगदीश जोशी, बाबासाहेब आंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ प्रियंका जोशी, राजस्थान पत्रिका के संपादक उदय पटेल, डिप्टी मामलेदार मनीषा राठौड़  एवं मणिनगर स्थित मोम क्लिनिक के गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर डॉ . मिता पटेल पधारे।

सर्व प्रथम परमात्मा को खास बड़ा 51 प्रकार का भोग अर्पण किया। सभी भाई बहनों ने
7 दिन में परिवर्तन करने के लिए किए गये संकल्पों की माला बनाकर शिव पिता  को समर्पित किया।

महाशिवरात्री के कार्यक्रम में सर्व मंचस्थ महानुभावों का स्वागत तिलक, गुलदस्ते से किया गया। दीप प्रज्वलन कर सभी ने इस पर्व पर अपनी शुभेच्छा प्रदान किया। राजस्थान पत्रिका के संपादक उदय पटेल ने कहा की आज का दिन मेरे लिए बहुत महतवपूर्ण बन गया है| अगर आज के इस कार्यक्रम में मेरा आना मेरा अहो सोभाग्य है|  हम सतत तनाव और दबाव के बीच देर रात्रि तक कार्य करते है तब इस प्रकार के आयोजन से मन की खुश हो जाता है|  गुजरात यूनिवर्सिटी के अकादमी स्टाफ ट्रेनिंग के डायरेक्टर डॉ जगदीश जोशी ने मूल्यों का महत्त्व बताते कहा की यह संस्थान मूल्यों के लिए जो कार्य करती है वो सराहनीय है| संस्थान मूल्यों की शिक्षा से समाज को सच्ची राह दिखाती है| मणिनगर सब ज़ोन इन्चाज एवं सेवाकेंद्र निर्देशिका ब्रह्माकुमारी नेहा दीदी ने प्रासंगिक उद्बोधन किया।  मणिनगर स्थित मोम क्लिनिक के गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर डॉ . मिता पटेल ने अपने अनुभव में बताया की आज इस सेवाकेंद पर आते ही पैर रखते ही मुझे जो परम शांति की अनुभूति हुई है, उसका मै बयान कर नहीं सकती| आज से मै यहाँ से जुड़ जाती हु| उन्हों ने ब्रह्माकुमारी बहनो को अपने क्लिनिक पर आकर पेशंट की सेवा के लिए निमंत्रण दिया|

कुमारी निधि और निकिता ने सभी का नृत्य से स्वागत किया| निवृत डी.वाय. ऐस . पी. ब्र. कु. विनयभाई शुक्ला ने सभी का स्वागत किया| शिव ज्योति नेत्र हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. जितुभाई ने आभार दर्शन प्रगट किया| अग्रणी  व्यापारी ब्र. कु. अमित भाई ने मंच संचालन किया|

सभी आमंत्रित महानुभावों के हस्तो से ८०० किलो बर्फ के बने भव्य अमरनाथ मंदिर की झांकी का फीता काटकर उद्घाटन किया। यहां आमंत्रित महानुभावों के हस्तो से छोटे शिवलिंग पर जल अभिषेक किया| जलधारी से अभिषेक करते ही शिवलिंग में लाइट प्रज्वलित हो गई|  उसके पश्चात सभी ने अमरनाथ के मंदिर में दीप प्रकट  कर शिव आरती किया गया। उसके पश्चात सेवा केंद्र के प्रांगण में बड़ा शिव ध्वज लहराया गया। ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने सभी को ५ संकल्पों की प्रतिज्ञा की।सर्व को महाशिवरात्रि का विशेष भोग, फल और ठंडाई दिया गया।

photos 

Continue Reading

Brahmakumaris Maninagar

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को तिलक एवं रक्षा सूत्र बांधकर दी गयी बधाई

Published

on

By

अहमदाबाद थलतेज सेन्टर की आशाबहन ने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल को तिलक एवम्  राखी बांधकर सेवा मे सहयोगी बनने की प्रेरणा दी।

Continue Reading

Brahma Kumaris Maninagar